कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार अब मोबाइल वैन के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देगी. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सभी सरकारी स्कूल में मोबाइल वैन भेजी जाएगी, जो स्कूल के मैदान में खड़ा किया जाएगा और इस वैन के जरिए बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई करवाई जाएगी.
मोबाइल वैन
दरअसल, शिक्षा विभाग इसको लेकर मोबाइल वैन को तैयार कर लिया है. सभी जिले के जिलाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी की किस तरह से ये वैन संचालित होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा कि ये जल्द ही शुरू किया जाएगा.
बच्चों को सिखाया जाएगा कंप्यूटर
आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड में जितने भी विद्यालय है. सब के लिए एक वैन मुहैया कराई जाएगी, जिससे बच्चों को कंप्यूटर सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्लॉक की जो शिक्षा विभाग के अधिकारी है, वो तय करेंगे की किस तरह सभी सरकारी विद्यालय में ये वैन पहुंचेगा. साथ ही सभी विद्यालय के दिन और समय प्रखंड के शिक्षा अधिकारी ही तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का आगाज, कई जिलों में बारिश की अलर्ट!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें