रायपुर। बस्तर के डिमरापाल आश्रम के बच्चों की इच्छा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जन-चौपाल के दौरान पूरी कर दी. बच्चों की इच्छा ये थी कि वे मुख्यमंत्री निवास का देखें, वहाँ के लोगों से मिले, मुख्यमंत्री से मिले. बच्चों की ये आज पूरी हो भी गई.

पद्मश्री धरमपाल सैनी के नेतृत्व में डिमरापाल आश्रम के बच्चें आज मुख्यमंत्री निवास पहुँचे.  इन बच्चों ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल से उनका निवास घूमने की इच्छा प्रकट की. बघेल ने बच्चों की इस बालसुलभ इच्छा को तुरंत ही पूरी की.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी बच्चों को हरे-भरे परिवेश में स्थित मुख्यमंत्री निवास को अंदर से पूरा घुमाया गया. इन बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ मुख्यमंत्री निवास में स्थित गौशाला, बाड़ी, डिस्पेंसरी, कैबनेट कक्ष और कार्यालय आदि को देखा.

छात्रा बसंत कवासी ने इस दौरान कहा कि गांव के घरों की तरह ही मुख्यमंत्री निवास में भी बाड़ी है, गौशाला है. वनिता कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर और उनका घर देखकर बहुत ही अच्छा लगा. वहीं सीएम बघेल ने बच्चों से पूछा कि वे कहां जा रहा है, बच्चों ने बताया कि वे वर्धा आचार्य विनोवा भावे जी के आश्रम पवनार जा रहे है. मुख्यमंत्री ने बच्चों से विनोवा भावे जी के बारे में भी पूछा तो बच्चों ने बताया कि वे गांधी जी के शिष्य थे और उन्होंने भू-दान आंदोलन प्रारंभ किया था. बघेल को बच्चों ने यह भी बताया कि वे तीन दिन तक पवनार आश्रम में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उनकी यात्रा के लिए शुभाकामनाएं दी.

डिमरापाल के ये बच्चे भू भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे के वर्धा पवनार स्थित आश्रम जा रहे हैं, जहां 14 ,15 ,16 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.  पूरे देश के बच्चे इस सम्मेलन में शामिल होने वर्धा जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के लगभग 190 बच्चे आश्रमों के शिक्षकों के साथ वर्धा जा रहे हैं.