जशपुर. जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चे बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर कलेक्टर बंगला और जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे. इन बच्चों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपने बंगले में इन अतिथि बच्चों के लिए खेल गतिविधियों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए थे.

यहां पर पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर और जिला पंचायत के CEO जितेन्द्र यादव ने भी अतिथि बच्चों के साथ समय व्यतीत किया. अतिथि बच्चों को कलेक्टर बंगला में टॉफी, किताबे, खेल सामग्री भी भेंट की गई.

कलेक्टर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी समझना बेहतद जरूरी है. उन्होंने बच्चों को सफलता की टिप देते हुए बताया कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए कार्ययोजना और रणनीति बनाकर ही आगे बढ़े. पढ़ाई में एक-दूसरे का सहायता जरूर करें और दूसरे का सहयोग करने के लिए भी पीछे ना हटें. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में अपने शिक्षकों, अपने सीनियर छात्रों से भी अनुभव लेते रहें. पुलिस अधीक्षक ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से दिमाग तेज और शरीर फीट होता है. खेल के लिए एक-दूसरे की सहभागिता होना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें :