रायपुर. राजधानी के रामसागर पारा के ‘आरके सिंधी स्कूल’ के सामने बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्र यह विरोध प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले 20 दिन से स्कूल के शिक्षक स्कूल से नदारद है. जिस कारण स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रहा है. जिससे नाराज छात्र और परिजनों के साथ सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का कहना है कि शिक्षक पिछले 20 दिन से शिक्षकों के स्कूल नहीं आने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस बारे में परिजन कई दफा स्कूल प्रशासन और मंत्रियों से भी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. जिस वजह से परिजन औऱ छात्र खुद ही सड़क पर उतर आए है. परेशान होकर छात्र और अभिभावक सड़क जामकर नारेबाजी कर रहे है. बता दें कि रामसागर पारा में कई मंत्रियों का निवास है. इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे छात्र और अभिभावक नाराज दिख रहे हैं.
भारी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए है. जिससे सड़क जाम हो गया है. बच्चों पे अत्याचारी बंद करों के नारे लगाए जा रहे है. सड़क पर उतरकर परिजन हंगामा भी कर रहे है. इस चक्काजाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जिससे राहगीरों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है.