पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान आंगन की पुरानी दीवार गिर गई. जिसके नीचे दबकर 5 साल की बच्चे की मौत हो गई है. हादसे के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना मैनपुर थाना के मनेन्द्रगढ़ गांव की है.

जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाला 5 साल का मासूम मिनेश कुमार आज सुबह आंगनबाड़ी नहीं गया था. घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान पुरानी 6 फीट ऊंची दीवार के पास जाते ही दीवार भर भराकर गिर गई. जिसके नीचे मासूम दब गया. घर वाले कुछ समझ पाते और निकाल पाते इसके पहले उसके सर पर बड़े-बड़े पत्थर पड़ने के चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

आनन-फानन में परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. एम्बुलेंस की मदद से बच्चे को गांव से जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. उसके बाद भी परिजनों का दिल नहीं माना और डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. उसके आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

बच्चे की मां ने कभी सोचा नहीं था कि उसका हंसता खेलता बेटा पलभर में उससे छीन जाएगा. वहीं मां का एक और एक साल का छोटा बेटा भी है. गनिमत रही कि घटना के वक्त उसके साथ नहीं था. वरना उसके साथ भी कुछ अनहोनी हो सकता था. घटना के बाद परिजनों ने गरियाबंद जिला चिकित्सालय में मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम ना कराने हेतु आवेदन दिया है. वहीं इस घटना पर मर्ग कायम कर गरियाबंद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.