सुदीप उपाध्याय, बलरमपुर (रामानुजगंज)। वाड्रफनगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के परिसर में तीन दिवसीय शैक्षिक मड़ई का आयोजन 14 से किया जा रहा है. राज्य शिक्षा आयोग एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर के अकादमिक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मड़ई मेला में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आयोजन के समापन में स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम शामिल होंगे.

मड़ई मेला में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने इसमें लगे सहायक शिक्षण सामग्री के विभिन्न विषयों जैसे गणित, विज्ञान संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, आदि विभिन्न विषयों के बारे में बच्चों ने शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया. इस दौरान छात्र-अध्यापकों ने विभिन्न गतिविधियों और शैक्षिक उपकरणों को सराहा और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया. विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं बीएड छात्राध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. साथ ही साथ बीएड छात्राध्यापकों ने करियर गाइडेंस के रोजगार मूलक विषयों में विद्यार्थियों एवं पालकों को विभिन्न जानकारियां दी.

प्रथम दिवस से विद्यार्थी एवं पालकों की उपस्थिति एवं उत्साह ने छात्र अध्यापकों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया. वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन हरिहर प्रसाद यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर, राज्य शिक्षा आयोग सचिव ओपी मिश्रा, माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर सदस्य जयप्रकाश जयसवाल, मंत्री प्रतिनिधि अशोक जयसवाल, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय, सहायक संचालक जिला बलरामपुर बंधेश सिंह, वाड्रफनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव, विधायक प्रतिनिधि नन्दलाल श्यामले, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर प्राचार्य सुनील कुमार जायसवाल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर प्राचार्य राजेंद्र कृष्ण सिंह, अश्वनी यादव (बाबा), शाला विकास समिति अध्यक्ष मोनिश अब्दुल्ला की उपस्थित रहे.

शिक्षा महाविद्यालय रायपुर की प्राचार्य जे एक्का, बीएड प्रभारी डॉ डीके बोदले, सतीश तिवारी, शांतनु विश्वास, कार्यक्रम समन्वयक वाय महाडिक, डॉक्टर लता मिश्रा, शेष शुभ वैष्णव, डॉक्टर रचना दुबे, राजकुमार आवले, बीईओ रोहित जायसवाल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनिष कुमार, बीआरसी सोहन एक्का, समस्त बीईओ कार्यालय स्टॉप एवं विभिन्न संकुलों से आए संकुल समन्वयक, व्याख्याता एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक