मनोज यादव, कोरबा। फर्जी डॉक्टर के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद एक और झोलाछाप डॉक्टर की भी लापरवाही का मामला सामने आया है. पिता ने अपने बच्चे की चाल बदलने के लिए पुरानी बस्ती के एक प्रैक्टिशनर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन को जिम्मेदार बताते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
लक्ष्मणबंद तालाब क्षेत्र में रहने वाले गप्पू श्रीवास ने अपनी शिकायत में पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल प्रैक्टिशनर बीआर साहू का जिक्र किया गया है. पीड़ित का आरोप है कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे पुरानी बस्ती में ले जाया गया था, क्योंकि लोग उसे डॉक्टर के नाम से पहचानते हैं. उसके इंजेक्शन देने के बाद बच्चे के चलने में समस्या पैदा हो गई है. पीड़ित पिता ने बताया कि बच्चे की तकलीफ पर शहर के एक शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों को कमर में इंजेक्शन नहीं लगाए जाते और इसी वजह से समस्या निर्मित हुई है.
इसे भी पढ़ें : रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : रेल मंत्रालय कर्मचारियों के लिए नाइट अलाउंस फिर करेगा बहाल
इस पर गप्पू श्रीवास ने एक बार फिर प्रैक्टिशनर से संपर्क किया और कारण जानने के इरादे से उसका वीडियो बनाया. इस दौरान कथित डॉक्टर क्या कहते देखा जा रहा है कि आधी रात को इलाज किया था. मौजूदा समस्या मेरे ही इलाज करने से आई है इसे आखिर कैसे कहा जा सकता है. फिलहाल, मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है. देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है.
Read more : KKR Names Shreyas Iyer Captain for IPL 2022
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक