उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ईंट भट्ठे पर पथाई के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार की तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरी घटना पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा की है. यहां भूराशाह का बेटा मुस्तकीम (14), नाजिम का बेटा अयान (8) और छोटन का बेटा रानू (10) और सानू मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव के पास में स्थित ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने के लिए गए थे. गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण चारों बचचे डूबने लगे. पड़ोस में ही खेत पर काम कर रहे युवक ने बच्चों को डूबता देखा तो वो उन्हें बचाने के लिए उतर गया.
युवक ने सानू को तो बचा लिया, लेकिन अन्य तीन बच्चे गड्डे में डूब गए. सूचना पर पहुंचे गांववालों की मदद से तीनों बच्चों को उसमें से निकाला गया. इसके बाद उन्हें सीएचसी अमरिया ले जाया गया, जहां तीनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें एक ही परिवार के सगे भाइयों के बच्चे थे. तीनों आपस में चचेरे तहेरे भाई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक