![](https://d2cj5v6cg2a14e.cloudfront.net/wp-content/uploads/2017/07/IMG-20170713-WA0149-225x300.jpg)
![](https://d2cj5v6cg2a14e.cloudfront.net/wp-content/uploads/2017/07/IMG-20170713-WA0150-300x225.jpg)
रिपोर्ट- अमित श्रीवास्तव, कोरिया। जिले के पटना थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त वैन में 20 बच्चे सवार थे जो ड्रायवर की सूझ-बूझ से बाल-बाल बच गए। इस दौरान वेन जल कर खाक हो गई ।
कटकोना से पटना ऐरो किड्स स्कूल के बच्चों के लेकर वैन चालक स्कूल की ओर जा रहा था तभी बरदिया गाँव के पास अचानक वेन से धुआं निकलने लगा। किसी अनहोनी की आशंका से ड्रायवर ने बच्चों को तत्काल वेन से बाहर निकाला।
इस बीच पलक झपकते ही वेन धू-धू कर जलने लगी। घटना के समय वैन में लगभग 20 बच्चे थे सवार थे जिन्हें बचा लिया गया। बदरिया ग्राम में हुई इस घटना में बच्चे तो बच गये लेकिन इस घटना ने प्राइवेट स्कूल वाहनों की लापरवाही को जरूर उजागर कर दिया है ।