रायपुर। छत्तीसगढ़ नशे की गिरफ्त में है सिर्फ वयस्क ही नहीं नाबालिग बच्चे भी नशे के दलदल में धंसे जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के राजेंद्र नगर का है जहां एक नाबालिग को नशे की लत कुछ इस कदर थी कि जब नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं मिले तो नाबालिग ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया.
हमले से वह व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हो गया. राजेन्द्र नगर के रहने वाले टेमन भारती ने अपनी शिकायत में बताया है कि नाबालिग ने सॉल्युशन खरीदने के लिए पैसे मांगे,और जब उसने पैसे देने से मना किया तो नाबालिग ने गाली-गलौज शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला कर दिया.
हमले की वजह से उसके शरीर में कई जगह चोंट आई है. युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय द्वारा उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि सॉल्युशन एक एेसा नशा है जिसकी चपेट में कइ नाबालिग हैं, जिन्हें राजधानी की सड़कों पर, रेलवे स्टेशन पर नशे के लिए भीख मांगते हुए देखा जा सकता है.  ये वह सॉल्युशन है जिससे साइकिल गाड़ी का पंचर बनाया जाता है. इसे बच्चे रुमाल या किसी कपड़े में डालकर सूंघते हैं. जिससे काफी नशा होता है. अक्सर नशे में नाबालिगों से कई बार गंभीर किस्म के अपराध भी हो जाते हैं.  बता दें कि इससे पहले हीरापुर इलाके में एक युवक की नशे की वजह से मौत हो चुकी है.
अब छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें नशे के सामान आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं और इन्हें नशे का सामान उपलब्ध कराने वालोें पर आज तक पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया है. ऐसे में जब बचपन नशे की वजह से अपराध की गिरफ्त में आ जाएगा तो इनका भविष्य फिर क्या होगा? जरुरत है ऐसे बच्चों को सही रास्ता में लाने की और नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की.