ललितपुर. थाना गिरार के ग्राम कुर्रट में खेल-खेल में बच्चे खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर रहे थे. इचनाक ट्रैक्टर चालू हो गया और कुएं में जा गिरा. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्रट में एक घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा था. घर में कोई नहीं था. इसी दौरान भरतु पुत्र निप्पा कुशवाहा (11), गोलू पुत्र कपुरा (8) और पंचू पुत्र कपुरा (13) खेल-खेल में धक्का लगाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और बच्चे उस पर नियंत्रण नहीं रख सके और ट्रैक्टर पास ही कुएं में जा पहुंचा.

इसे भी पढ़ें – मुस्लिम युवक से मोहब्बत और फिर मौत: शादी का इरादा बनी ऑनर किलिंग की वजह, सनसनीखेज खुलासा

एक की हालत गंभीर

इसमें भरतु और गोलू की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई और पंचू गंभीर रूप से घायल हो गया. पंचू का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल पंचू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक