राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छत्राओं को अब सरकार गेहूं- चावल देने का फैसला किया है. मध्याह्न भोजन की जगह अब गेहूं-चावल वितरित होगा. हालांकि ग्रामीण और शहरी इलाकों में अनाज वितरण के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं.

बता दें कि ग्रामीण प्राथमिक शाला के छात्रों को 6 किलो गेहूं और 2 किलो चावल, माध्यमिक शाला में 9 किलो गेहूं 2 किलो चावल वितरित किए जाएंगे. जबकि शहरी प्राथमिक शाला के छात्रों को 4 किलो गेहूं और 3 किलो चावल, माध्यमिक शाला के छात्रों को 6 किलो गेहूं और 5 किलो चावल वितरित होंगे.

इसे भी पढ़ें ः डेढ़ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. फिलहाल स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद रहेगा. बीते दिसंबर से फरवरी महीने का अनाज छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः BMO ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीजेपी विधायक पर लगाया ये आरोप

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें