शब्बीर अहमद, भोपाल। 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) की रंग में देश रंगने लगा है। 26 जनवरी को लेकर हर तरफ तैयारी चल रही है। हालांकि इस बार भी गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया छाया है। 26 जनवरी को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ( General Administration Department) ने गाइडलाइन जारी की है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में इस बार भी पहली से लेकर 10वीं तक बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचकर अधिकारी उनका सम्मान करेंगे। कोविड-19 को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नहीं लाया जाएगा। लाल परेड ग्राउंड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन होगा।
जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर परेड नहीं होगी। ऐसी पंचायत जहां प्रधान नहीं है वहां ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख करेंगे। आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना होगा। गणतंत्र दिवस पर हर प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर, मास्क और टेंपरेचर मीटर रखे जाएंगे। सरकारी इमारतों समस्त शासकीय भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों में रोशनी की जाएगी।
इधर गणतंत्र दिवस को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब के परिवहन एवं खरीदी-बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक