राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एमपी के स्कूलों में बच्चे अब अपने पूर्व छात्रों की जीवनी पढ़ेंगे। स्कूलों में सामाजिक और राजनैतिक सहित अन्य क्षेत्रों में डंका बजाने वाले पूर्व छात्रों की जीवनी पढ़ाई जाएगी। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ( Madhya Pradesh School Education Department)ने इसके लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है। वहीं मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा ( Congress General Secretary KK Mishra) ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) और वीडी शर्मा ( VD Sharma) को पढ़ाने के लिए सरकार ये एजेंडा लेकर आई है। दवाब डालकर आदेश लागू करवाया जा रहा है।
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सैना ( Bhopal District Education Officer Nitin Saxena) ने कहा कि पूर्व छात्रों की जीवनी पढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी कर दिया है। हर जिले से 75-75 पूर्व छात्रों के नाम मंगाए गए हैं। प्रदेश स्तर पर कमेटी 75 पूर्व छात्रों की सूची तय करेगी। प्रदेश स्तर पर चयनित छात्रों की जीवनी की किताबें प्रकाशित होंगी। विभाग ने जानकारी मांगी है। चयनित कर जल्द पूर्व छात्रों की सूची जल्द भेजेंगे।
नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग को पढ़ाने की तैयारी
शिक्षा विभाग के सर्कुलर के साथ ही राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह और वीडी शर्मा को पढ़ाने के लिए ये एजेंडा लाया गया है। स्कूलों में शिवराज सिंह और वीडी शर्मा को पढ़ाने की तैयारी चल रही है। नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) , विश्वास सारंग, कमल पटेल को पढ़ाने की तैयारी है। यदि इनको पढ़ाया जाएगा तो पूर्व छात्र कांग्रेस के नेता भी हैं। प्रकाशचंद सेठी, अर्जुन सिंह, डीपी मिश्रा, दिग्विजयसिंह को भी पढ़ाया जाय।
इसे भी पढ़ेः Morena Breaking: पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक