प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन दिल्ली सरकार खास अंदाज में मना रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक खास गाना लॉन्च किया. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए इस गीत का नाम है- “नमो प्रगति दिल्ली- बाल स्वर से राष्ट्र स्वर तक”. इसमें बच्चों ने 21 अलग-अलग भाषाओं में स्वर मिलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दिल्ली सरकार की ओर से ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहलें की जाएंगी. दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) एक विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर “विकसित भारत के रंग, कला के संग” कार्यक्रम का आयोजन करेगी. तो वहीं 17 सितंबर को सरकार की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता ब्लड डोनेशन करेंगे.
सॉन्ग लॉन्च के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, सालों से प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए लाइफलाइन की तरह काम कर रहे हैं. इसके बावजूद पिछली सरकारें उन्हें केवल आलोचना और गलत शब्दों से संबोधित करती रहीं. आज हमारी सरकार दिल से उनका आभार प्रकट करती है. उन्होंने स्कूल के छात्रों का भी धन्यवाद किया और कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए शुभकामना कार्ड प्रधानमंत्री को बुधवार तक भेज दिए जाएंगे. रेखा गुप्ता बोलीं, मैं वादा करती हूँ कि आपके कार्ड आज ही भेजे जाएंगे ताकि वह कल तक पीएम मोदी को मिल जाएं. उन्हें यह जरूर अच्छा लगेगा कि आपने इतनी भाषाओं में उन्हें शुभकामनाएं दीं.
स्पेशल मॉर्निंग वॉक
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बुधवार सुबह 7 बजे कृतव्य पथ पर एक विशेष मॉर्निंग वॉक का आयोजन भी होगा. इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिल्ली सरकार राजधानी के 3 हज़ार RWA, वन रक्षकों और औद्योगिक श्रमिकों को आधुनिक इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध करा रही है. मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक भव्य प्रदर्शनी भी होगी, जो राष्ट्रनिर्माण की इस यात्रा को दर्शाएगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 15 दिनों के ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ‘सीएम श्री स्कूलों से लेकर नए पाठ्यक्रम, राष्ट्र नीति, नीव और निपुण जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जो बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देंगे.’ इसके साथ ही, पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह 7 बजे कर्तव्य पथ पर एक विशेष मॉर्निंग वॉक का भी आयोजन किया गया है. यह आयोजन जन्मदिन समारोह का हिस्सा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक