शब्बीर अहमद, भोपाल। घोषणा के बाद अब मध्यप्रदेश में बाल कांग्रेस का गठन होने जा रहा है। बाल कांग्रेस का प्रभारी पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बाला बच्चन को बनाया गया है।

14 सितंबर से बाल कांग्रेस के गठन की शुरुआत होगी। बाल कांग्रेस में 1 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बाल कांग्रेस से जुड़ने वाले सदस्यों की उम्र 16 से 20 साल रहेगी।

आपको बता दें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बाल कांग्रेस के गठन का ऐलान किया था। इसमें 16 से 20 वर्ष के युवा सदस्य बन सकेंगे।पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाल कांग्रेस के गठन के निर्देश दिए थे और गठन को लेकर जिला इकाईयों से सुझाव मांगे गए थे। बाल कांग्रेस के जरिये पार्टी उन्हें राष्ट्र निर्माण, देश भक्ति, नीतियों का पाठ पढ़ा कर बौद्धिक रुप से सुसज्जित करना चाहती है।

इसे भी पढ़ें ः प्रदेश के सभी कॉलेज होंगे गुलजार, 15 सितंबर से मिली खोलने की अनुमति, रखना होगा इन बातों का ध्यान