अब चीन ने की डिजिटल स्ट्राइक, दुनियाभर के 100 से ज्यादा एप्स किए बैन
दरअसल, दुनियाभर में चीन को डिजिटल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा है लेकिन अब चीन ने भी डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। खबरों के मुताबिक, चीन की सरकार ने 105 एप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दे दिया है। इन 105 एप्स में अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के मशहूर एप शामिल हैं। चीन ने इस सभी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही इन एप्स को तुरंत एप स्टोर से हटाने का आदेश भी दे दिया है।
चीन ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिप एडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इस साल भारत चीन के खिलाफ तीन-तीन बार डिजिटल स्ट्राइक कर चुका है। इस साल केंद्र की मोदी सरकार ने चीन के 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बाद अब तक चीन के करीब 220 ऐप्स को भारत में बैन किया जा चुका है। इनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं।