China Builds Special Missile Shelters Near India Border: चीन ने भारत की पीठ में फिर से खंजर घोंपा है। चीन ने लद्दाख सीमा से लगे पांगोंग झील के पास और गार काउंटी में नए एयर डिफेंस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। इनमें स्लाइडिंग छत वाले मिसाइल लॉन्च बंकर हैं, जो एचक्यू-9 एसएएम सिस्टम छिपाते हैं। ये भारत के लिए खतरे की घंटी बजाने वाली खबर है। चीन इसका निर्माण जुलाई से कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों ने ‘ड्रैगन की पोल’ खोलकर रख दी है।
सैटेलाइट इमेजरी से साफ दिखता है कि गार काउंटी में एक नया एयर डिफेंस सेंटर बन रहा है। यह जगह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से महज 65 किलोमीटर दूर है। भारत के हाल ही में अपग्रेड किए गए न्योमा एयरफील्ड के ठीक सामने है।
अमेरिकी कंपनी ऑलसोर्स एनालिसिस (एएसए) के शोधकर्ताओं ने सबसे पहले इसकी डिजाइन पहचानी है। यहां कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग, बैरक, वाहन शेड, हथियार भंडारण और रडार की जगहें बनाई गई है। सबसे खास बात ये ढकी हुई मिसाइल लॉन्च पोजीशन हैं। इनमें स्लाइडिंग छतें लगी हैं, जो ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर (टीईएल) वाहनों के लिए हैं। ये वाहन लंबी दूरी की एचक्यू-9 सरफेस-टू-एयर मिसाइल (एसएएम) सिस्टम ले जाते, ऊंचा करते और दागते हैं। इंटेलिजेंस विशेषज्ञों का मानना है कि ये कठोर बंकर मिसाइलों को छिपाने और हमलों से बचाने के लिए बने हैं।

पांगोंग के पास भी वैसा ही कॉम्प्लेक्स
पांगोंग झील के पूर्वी छोर पर भी ऐसा ही एक कॉम्प्लेक्स बन रहा है। यहां भी वही सुविधाएं हैं – कमांड सेंटर, बैरक, रडार और मिसाइल लॉन्च बे है। अमेरिकी स्पेस इंटेलिजेंस कंपनी वैंटर की सैटेलाइट तस्वीरों (29 सितंबर की) से पुष्टि हुई कि इन लॉन्च बे की छतें खिसकने वाली हैं। हर बे में दो वाहन समा सकते हैं. एक तस्वीर में छत खुली हुई दिखी, जिसमें शायद लॉन्चर नजर आ रहे हैं।
एएसए के विश्लेषकों ने कहा कि ये छतें हैच वाली हैं। लॉन्चर छिपे रहेंगे और हमले के समय छत खुलकर मिसाइल दाग सकेंगे। इससे दुश्मन को पता नहीं चलेगा कि टीईएल कहां हैं। हमले से बचाव भी होगा। ये बंकर भारत-तिब्बत सीमा पर पहली बार बने हैं, लेकिन दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीपों पर चीन के सैन्य ठिकानों पर ऐसे पहले देखे गए हैं।
भारत के लिए क्या मतलब?
ये नए बंकर लद्दाख और पूर्वी लद्दाख में चीन की हवाई ताकत को मजबूत करेंगे। न्योमा एयरफील्ड भारत का महत्वपूर्ण सैन्य हवाई अड्डा है। गार काउंटी के सामने ये बंकर सीधा खतरा बन सकते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि चीन सीमा पर अपनी रक्षा को और सख्त कर रहा है। भारत को भी अपनी निगरानी बढ़ानी होगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

