China Military Base: सिक्किम के गलवान और लद्दाख में भी भारतीय सेना से मुंह की खाने के बाद भी चीन बाज नहीं आ रहा है। इन क्षेत्रों में कामयाबी नहीं मिलने के बाद चीन अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर नजर गड़ा रहा है। सैटेलाइट तस्वीर (Satellite Photos) में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन 13 हजार फीट की ऊंचाई पर कजाकिस्तान (Kazakhstan) में सैन्य अड्डा बना रहा है। यह इलाका पाक अधिकृत कश्मीर से कुछ ही दूरी पर है। चीन इस इलाके में गुप्त सैन्य अड्डा बनाने के साथ वहां ऑर्टिलरी जमा करना चाहता है, जिससे भारत के साथ युद्ध होने पर तुरंत मोर्चाबंदी कर सके।
हालांकि, चीन ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। मीडिया में आई इस तरह की खबरों को चीन ने सिरे से खारिज कर दिया है और निराधार बताया है।
ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, 13 भारतीय समेत 16 सदस्य लापता- Oman Oil Tanker Capsized
बता दें कि चीन अपना विस्तारवादी रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है। वह अक्सर अपने पड़ोसी देशों की जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में रहता है। इस बार दावा किया जा रहा है कि वह पीओके से सटे ताजिकिस्तान में गुप्त सैन्य अड्डा बना रहा है। यह काम दशकों से चल रहा है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है, जिसमें उपग्रह तस्वीरों के हवाले से बताया गया है कि चीन करीब एक दशक से कजाकिस्तान में सैन्य अड्डा बना रहा है। यह 13 हजार फीट की ऊंचाई पर है. कजाकिस्तान सोवियत संघ रूस से अलग होकर स्वतंत्र देश बना है।
जयमाला के समय स्टेज पर बदल गई दुल्हन…. दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, फिर…?
चीन ने आरोपों का दिय़ा जवाब
वहीं चीनी दूतावास ने कहा कि कजाकिस्तान में चीनी सैन्य अड्डे को लेकर जो खबरें मीडिया में चल रही हैं, वह पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। यह मुद्दा चीन-कजाकिस्तान एजेंडे में भी नहीं शामिल है। दरअसल, मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने उपग्रह से ली गई कुछ तस्वीरें साझा की हैं, इसको लेकर दावा किया गया है कि चीन गुप्त सैन्य अड्डा बना रहा है। तस्वीरों में सैन्य बेस की दीवारें और आने-जाने वाले रास्ते नजर आ रहे हैं।
काउंटर टेरर बेस रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा यह भी किया गया है कि इस सैन्य अड्डे पर दोनों देशों ने निगरानी टॉवर लगा रखे हैं। जिस जगह पर सैन्य अड्डा बनाया गया है, रणनीतिक तौर पर यह काफी महत्वपूर्ण है और अफगान सीमा पर है। पहाड़ पर करीब 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर इसे बनाया गया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों ने इसे साल 2021 में बनाया है और इसे काउंटर टेरर बेस नाम दिया गया है। चीन इस सैन्य अड्डे के जरिए मध्य एशिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक