India-China Relation: पाकिस्तान की राह पर चलते हुए चीन ने भी भारत की पीठ में खंजर घोपने का काम किया है। भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच ड्रैगन ने चाल चलते हुए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुछ स्थानों का नाम बदल दिए है। इस पर भारत का रिएक्शन आया है। भारत ने चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह सच्चाई नहीं बदलेगी।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

भारत ने अरुणाचल प्रदेश के मामले पर चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा, ”सच नहीं बदलने वाला है। यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है।

Boycott Turkiye: पाकिस्तान के दोस्त तुर्की पर भारतीय व्यापारियों की ट्रेड स्ट्राइक… उदयपुर के मार्बल कारोबारी नहीं भेजेंगे माल, पुणे में सेब का बॉयकाट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, ”रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

25 साल की हिंदू बेटी का पाकिस्तान में कमाल और धमाल, मुल्लों के देश में उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई कर रहा सलाम, देखें वीडियो

चीनी-तिब्बती नाम रखे
चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों को चीनी और तिब्बती नाम देने का दुस्साहस किया है। पिछले साल भी चीन ने अरुणाचल के 30 स्थानों के नाम बदलने का दावा किया था। भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि इससे हकीकत नहीं बदल जाएगी। अरुणाचल भारत का अंग है। यह अविभाज्य हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह हस्यास्पद है।

New CJI BR Gavai: देश के 52वें चीफ जस्टिस बने बीआर गवई, अनुसूचित जाति से बनने वाले देश के दूसरे मुख्य न्यायाधीश, जानें कितने समय का होगा कार्यकाल?

क्या है भारत-चीन का विवाद

बता दें कि भारत और चीन के बीच विवाद कई सालों से है। दोनों के बीच की सीमा को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) कहते हैं। इस मैकमोहन रेखा कहा जाता है, यह भारत के अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है। हालांकि, चीन इसे मान्यता नहीं देता और अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बता कर इस पर दावा करता है। चीन अरुणाचल प्रदेश को जांगनान कहता है। भारत हमेशा से यह कहते हुए चीन के दावों को खारिज करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा है।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m