India-China Relation: पाकिस्तान की राह पर चलते हुए चीन ने भी भारत की पीठ में खंजर घोपने का काम किया है। भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच ड्रैगन ने चाल चलते हुए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुछ स्थानों का नाम बदल दिए है। इस पर भारत का रिएक्शन आया है। भारत ने चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह सच्चाई नहीं बदलेगी।
भारत ने अरुणाचल प्रदेश के मामले पर चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा, ”सच नहीं बदलने वाला है। यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, ”रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।
चीनी-तिब्बती नाम रखे
चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों को चीनी और तिब्बती नाम देने का दुस्साहस किया है। पिछले साल भी चीन ने अरुणाचल के 30 स्थानों के नाम बदलने का दावा किया था। भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि इससे हकीकत नहीं बदल जाएगी। अरुणाचल भारत का अंग है। यह अविभाज्य हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह हस्यास्पद है।
क्या है भारत-चीन का विवाद
बता दें कि भारत और चीन के बीच विवाद कई सालों से है। दोनों के बीच की सीमा को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) कहते हैं। इस मैकमोहन रेखा कहा जाता है, यह भारत के अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है। हालांकि, चीन इसे मान्यता नहीं देता और अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बता कर इस पर दावा करता है। चीन अरुणाचल प्रदेश को जांगनान कहता है। भारत हमेशा से यह कहते हुए चीन के दावों को खारिज करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट हिस्सा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक