चीन में मानवाधिकारों का हनन और नागरिकों की धार्मिक आजादी छीनने को लेकर अक्सर खबरें आती हैं। कम्युनिस्ट देश में ये आम बात हो गई है। अब एक ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक ने चीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। थिंक टैंक की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीन सरकार ने शिनजियांग प्रांत में 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को ढहा दिया है। इस रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों को कुचलने को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये गये हैंं।
ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन सरकार ने शिनजियांग प्रांत में मस्जिदों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। अभी तक इस प्रांत में करीब 16000 मस्जिदों को या तो जमींदोज कर दिया गया है या उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इसके साथ ही चीनी अथारिटी इस प्रांत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर बुरी तरह से अत्याचार करने में जुटी है।