दिल्ली. इंसानी दिमाग किस हद तक काम कर सकता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वैज्ञानिकों ने अब इंसानी दिमाग को बंदरों में भी सफलतापूर्वक फिट कर दिया है।
यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि चीन ने किया है। चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने 11 बंदरों में एमसीपीएच-1 जीन प्रत्यारोपित कर इन्हें तैयार किया है। आपको बता दें कि मानव मस्तिष्क के विकास में यह जीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि इंसानों की तरह ही इन बंदरों के दिमाग को विकसित होने में ज्यादा समय लगा है। अगर ये दावा सच है तो चीन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन बंदरों का दिमाग इंसान की तरह ही बताया जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शॉर्ट टर्म मेमारी के टेस्ट में भी इन बंदरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, जंगली बंदरों की तुलना में इन बंदरों ने किसी बात पर प्रतिक्रिया देने में भी काफी तेजी दिखाई। हालांकि इनके दिमाग का आकार नहीं बढ़ा है।