दिल्ली। चीन अपनी घटिया हरकतों के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात है। अब उसने नेपाल की अच्छी खासी जमीन हड़प ली है। जिससे नेपाल सरकार हैरान है।

दरअसल, ब्रिटेन के एक प्रमुख अखबार ने दावा किया कि चीन ने नेपाल की करीब 150 हेक्टेयर से अधिक जमीन हड़प ली है। अखबार ने सबूतों के साथ ये खबर पब्लिश की तो नेपाल सरकार में हड़कंप मच गया। इस खुलासे पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद अफवाह है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की खबर को अफवाह जरूर बताया पर नेपाल में इस खबर की काफी चर्चा है। अखबार ने नेपाल के राजनेताओं के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि चीन ने सीमा के पास पांच क्षेत्रों में 150 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया है।

ब्रिटिश अखबार के मुताबिक चीन ने नेपाल के पूर्ववर्ती क्षेत्र पर दावे के लिए एक नदी के बहाव की दिशा को भी बदल दिया है। खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि खबर पूरी तरह बेबुनियाद अफवाह है। उन्होंने उल्टा अखबार से ही उनको सबूत देने की बात कह डाली। फिलहाल इस खुलासे के बाद से नेपाल में हड़कंप मचा हुआ है।