चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के लिए नई टेंशन खड़ी कर दी है। चीन ने अपनी फिफ्थ-जनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है। इसे चीन का घातक ‘माइटी ड्रैगन’ भी कहा जा रहा है। J-20A के अपग्रेड से चीन की स्ट्राइक क्षमता, स्टील्थ तकनीक और लंबी दूरी की संचालन क्षमता में सुधार होगा, जिससे यह क्षेत्रीय और वैश्विक रणनीतिक संतुलन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
यह जेट चीन की एयर फोर्स की ताकत को और अधिक बढ़ाएगा। यह अमेरिका के F-22 और F-35 जैसे फाइटर जेट्स से काफी अलग है और इसे विशेष रूप से लंबे मिशन को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया है।
चीन ने अपने J-20A फाइटर जेट में दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगाए हैं, जो बेहद पावरफुल हैं और अमेरिका के F-22 और F-35 के इंजन से भी अधिक ताकतवर माने जा रहे हैं। J-20A को अपग्रेड करते समय इसे लंबी दूरी के मिशनों के लिए तैयार किया गया है। यह जेट ईंधन की बचत करता है और लंबी दूरी की उड़ान को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकता है।
इसके अलावा, J-20A स्टील्थ तकनीक से लैस है। इसका फ्रंट प्रोफाइल रडार क्रॉस-सेक्शन कम है, जिससे इसे सामने से पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। यह फीचर्स इसे रडार से बचने में सक्षम बनाते हैं और चीन की एयरफोर्स की स्ट्राइक और सुरक्षा क्षमता को और बढ़ाते हैं।
किस तरह के हथियार साथ रख सकता है J-20A
चीन ने अपने अपग्रेडेड पांचवीं पीढ़ी वाले स्टील्थ फाइटर जेट J 20A में हथियार वहन और लॉन्च क्षमताओं में जबरदस्त वृद्धि कर दी है, जो दक्षिण एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र के रणनीतिक संतुलन पर असर डाल सकती है। ‘नेशनल सिक्योरिटी जनरल’ की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक J 20A में भारी मात्रा में शस्त्र रखने की क्षमता है और यह विभिन्न श्रेणी की मिसाइलें साथ लेकर ऑपरेट कर सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि J 20A आंतरिक वेपन बे में लंबी रेंज एयर टू एयर मिसाइलें जैसे PL 15 और PL 21 रख सकता है, जबकि उसकी साइड बेज़ में कम रेंज मिसाइलों की तैनाती भी संभव है। खास बात यह है कि ये बेज़ बंद रहने के बावजूद भी मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम बताए जा रहे हैं, जिससे विमान अपनी स्टील्थ प्रोफाइल बनाए रखते हुए भी स्टैंड ऑफ एंटी एयर मिशन अंजाम दे सकता है।J 20A में लगाए गए Shenyang WS 15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजनों के कारण यह लंबी दूरी के मिशनों और तेज़ पैंतरेबाज़ी के लिए अनुकूल है। संयोजन—स्टील्थ, लंबी रेंज मिसाइलें और मजबूत इंजन—J 20A को पहले हड़ताल और वायु सुपीरियरिटी दोनों प्रकार के ऑपरेशनों में प्रभावी बनाता है।
एयर-रिफ्यूलिंग का भी है विकल्प
यह लड़ाकू विमान लगभग 12,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता के साथ आता है और इसकी कंबैट रेंज करीब 2,000 किलोमीटर आंकी जा रही है। J 20A न केवल एयर टू एयर लड़ाई में सक्षम है, बल्कि स्ट्राइक मिशनों के लिए भी उपयोगी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विमान एयर रिफ्यूलिंग (हवा में ईंधन भरने) की सुविधा रखता है, जिससे इसकी मिशन एंड्योरेंस और ऑपरेशनल रेंज और बढ़ जाती है — यानी यह लंबी अवधि तक और दूरदराज के लक्ष्यों के खिलाफ संचालन कर सकता है। इसके अलावा J 20A में कई उन्नत विशेषताएँ हैं — स्टील्थ प्रोफ़ाइल, आंतरिक वेपन बे, लंबी रेंज A2A मिसाइलों के संयोजन और शक्तिशाली WS 15 इंजन जो इसे अमेरिका के F 22 और F 35 जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ सीधे सीधे मुक़ाबला करने में सक्षम बनाते हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि डायस्टेंस, रिफ्यूलिंग क्षमता और भारी पेलोड के इस मेल से J 20A की सामरिक उपयोगिता काफी बढ़ती है। इसके निहितार्थ विशेषकर भारत और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए गंभीर हैं — इससे सीमा आधारित और समुद्री क्षेत्र में भारत की एयरोनॉटिकल और नौसैनिक योजनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक