चीन ने शुक्रवार को इस साल के लिए अपने रक्षा बजट में लगभग सात प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 209 अरब डॉलर कर दिया है। खास बात ये है कि चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के अधिवेशन के पहले दिन इस बजट की घोषणा की। चीन ने लगातार छठे साल अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की है।
चीन की संसद में दो सौ अरब डॉलर से भी ज्यादा का रक्षा बजट ऐसे समय पेश किया गया है जब चीन और भारत के बीच लद्दाख क्षेत्र में काफी तनाव चल रहा है और अमेरिका के साथ भी चीन का सैन्य तनाव जारी है। चीनी मीडिया ने बताया कि इस साल चीन का रक्षा व्यय करीब 209 अरब अमेरिकी डॉलर होगा। यह भारत के रक्षा बजट के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक है। भारत का रक्षा बजट लगभग 66 अरब डॉलर के करीब है।पिछले साल चीन का रक्षा बजट 196 अरब डॉलर रहा था।