मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चीनी इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विदेश से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। चीन में बच्चों में फैल रही सांस लेने की बीमारी के चलते यह फैसला लिया गया है। इसे लेकर सीएमएचओ ने एडवाइजरी जारी की है।
चीन में फैले इन्फ्लुएंजा को लेकर मध्य प्रदेश में अब विदेश यात्रा करने वालों पर भी सख्ती कर दी गई है। अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी कोविड-19 जैसे प्रोटोकॉल की तरह होगी। प्रदेश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। हर पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
चीन में फैली बीमारी को लेकर अलर्ट: सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारी, गाइडलाइन जारी…
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को निर्देश जारी किया है। CMHO ने पत्र लिखकर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आने वाले मामलों की निगरानी रखने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए है।
इसके अलावा सर्दी, बुखार, जुकाम, फेफड़ों में जलन मामलों में कोरोना जैसी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी हॉस्पिटलों को स्टाफ, अस्पताल, बेड, जांच सुविधा, दवाओं का स्टॉक, इलाज में जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत सरकार ने शुरुआती कदम उठाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट रहने को कहा है। ताकि हर आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक