दिल्ली। चीन की सरकार अब भारत के साथ छद्म युद्ध लड़ रही है। उसने भारत के वीआईपी हस्तियों की खुफिया जासूसी करवाना शुरू किया है। जिसके खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सरकार और वहां की बदनाम कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी एक बड़ी डेटा कंपनी कम से कम दस हजार भारतीयों के रियल टाइम डेटा की निगरानी कर रही है। जिन वीआईपी हस्तियों की जासूसी हो रही है उनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष की नेता सोनिया गांधी और उनका परिवार समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व जजों समेत जाने माने कारोबारी शामिल हैं।
अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये कंपनी हाइब्रिड वॉरफेयर के जरिए इस काम को अंजाम देने में जुटी है। चीन की सिन्हुआ डेटा इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की तरफ से इन लोगों की रियल टाइम निगरानी हो रही है। निगरानी में इन लोगों से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी को शामिल किया जा रहा है। जिन लोगों की निगरानी की जा रही है, उनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमिरंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का नाम भी शामिल है।