नई दिल्ली. चीन का चेंग-4 (Chang’e-4) उपग्रह (लैंडर) गुरुवार को चंद्रमा की दूसरी ओर पहुंचने में कामयाब रहा. चीन ने इस बात की घोषणा करते हुए इसकी तस्वीर जारी की है. इसके साथ ही चंद्रमा की दूसरी ओर (पृथ्वी के विमुख) उतरने वाला चीन पहला देश बन गया है.
दरअसल, हमें चंद्रमा का सिर्फ एक ही पहलु नजर आता है, जिसकी ओर अब तक दुनिया के तमाम देश अपने उपग्रह के जरिए अध्ययन करते रहे हैं. इसके अलावा चंद्रमा का दूसरा पहलु भी हैं, जहां घनघोर अंधेरा छाया रहता है, जहां अब तक कोई उपग्रह नहीं पहुंच पाया है, और न ही शोध हो पाया है. चीन इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए अपना उपग्रह चेंग-4 भेजा है.
जानकारी के अनुसार, चेंग-4 चंद्रमा के दक्षिण द्रुव के एटकिन बेसिन पर बने वान क्रेमर गड्ढे (क्रेटर) पर उतरा है, जो चंद्रमा के सतह का सबसे पुराना और गहरा गड्ढा है. इसके पहले वर्ष 2018 की शुरुआत में क्वीगियो (Queqiao) रिले उपग्रह लांच किया था, जो चंद्रमा पर उतरने वाले उपग्रह (लैंडर) और घूमने वाले उपग्रह (रोवर) को चंद्रमा के सतह से तस्वीरों को भेजने में मदद करेगा.
#BREAKING China's Chang'e-4 probe lands successfully on far side of the moon at 10:26 a.m. BJT Thursday, marking the first ever soft-landing in this uncharted area pic.twitter.com/rTlJ4EzOw2
— CGTN (@CGTNOfficial) January 3, 2019