हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में कलेक्टर (Collector) के आदेश के बाद भी चाइना मांझा ( China Manjha) बाजार (Market) में खुलेआम बिक रहा है। चाइना मांझा से होने वाली घटनाएं भी सामने आ रही है। देवास से इंदौर मजदूरी का काम करने आ रहे एक व्यक्ति की चाइना मांझा से नाक कट (nose cut off with a china manjha) गई। घायल का उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल (Maharaja Yashwantrao Hospital) में जारी है।
दरअसल देवास निवासी होप सिंह अपनी मोटरसाइकिल से मजदूरी का काम करने इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी आ रहा था इसी दौरान चाइना मांझा में उलझ गया और वहां से गिरकर घायल हो गए। घायल को इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां पर घायल की नाक कट गई और सर में टांके भी आए है।
इंदौर कलेक्टर ने चाइना मांजा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती से रासुका की कार्रवाई भी की थी। इसके बाद भी बाजारों में चाइना मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। इसके पहले भी चाइना मांझा से लोगों की जान भी जा चुकी है। ताजा मामल होप सिंह का नाक कटने का मामला सामने आया है।
इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में मारपीट की घटना हो गई। मामले का लाइव वीडियो सामने आया है। लेनदेन के विवाद के चलते बदमाश ने हमला किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना आजादनगर थाना क्षेत्र के पालदा की है। यहां किशोर सोनी की ज्वेलरी की शॉप है। किशोर का बापूराव से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते बापूराव ने किशोर सोनी पर हमला कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के समय दुकान में महिला ग्रहाक भी मौजूद थे जिससे भगदड़ मच गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक