नई दिल्ली. चीन लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली कार्रवाई की है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के अपर दिबांग वैली में घूमते पाए गए हैं. हालांकि बाद में भारतीय सैनिकों की आपत्ति के बाद वापस भी चले गए. यह घटना पांच से छह दिन पहले की बताई जा रही है.
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के दाखिल होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल डोकलाम में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी. घुसपैठ की इस घटना को लेकर भारत और चीन के बीच दो महीनों से ज्यादा समय तक गतिरोध चला और नई दिल्ली के कूटनीतिकि प्रयासों के चलते चीनी सेना को डोकलाम से पीछे हटना पड़ा था. अरुणाचल में चीनी सैनिकों के देखे जाने की यह पहली घटना नहीं है, चीनी सैनिकों की 2018 में 170 से ज्यादा बार भारतीय इलाकों में दाखिल होने की घटना सामने आई है जबकि 2017 में इस तरह की 426 घटनाएं सामने आई हैं.
बता दें कि डोकलाम एक विवादित पहाड़ी क्षेत्र है, जिस पर चीन और भूटान दोनों दावा करते हैं. भारत इस मामले में भूटान के दावों का समर्थन करता है. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी पुराना है, कई जगहों पर सीमा निर्धारण पर स्थिति स्पष्ट नहीं है.