China-Taiwan Tension: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने ताइवान द्वीप के आसपास के पानी और हवाई क्षेत्र में फायरिंग कर अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इसके कुछ घंटे बाद चीन की ओर से कहा गया है कि उसने गुरुवार को ताइवान के समुद्री इलाके के पास मिसाइल हमले भी किए हैं.

चीन के इस सैन्य अभ्यास से क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है. ताइवान के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि इसके अलावा चीनी सेना ने बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक ताइवान के समुद्र को विभाजित करने वाली मध्य रेखा में भी घुसपैठ की है.

पेलोसी के दौरे से हैरान चीन

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान (US House Speaker Nancy Pelosi visit) दौरे के बाद से चीन गुस्से में है. उसने तनाव की स्थिति पैदा करने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. पोलोसी की यात्रा के बाद ही चीन ने यह अभ्यास शुरू किया था.

ताजा स्थिति के बारे में बात करते हुए ताइवान के अधिकारियों ने कहा है कि चीन का अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है. ताइवान के क्षेत्र पर आक्रमण जैसा है. उन्होंने कहा कि फ्री एयर स्पेस के साथ-साथ पानी की सीमा को तोड़कर चुनौती भी दी जा रही है.

रॉयटर्स ने ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के हवाले से कहा कि चीन सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग और विमानन मार्गों पर अभ्यास कर रहा है. यह गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. दूसरी ओर, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह अभ्यास को करीब से देख रहा है. द्वीप को युद्ध के मैदान में बदल दिया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे. बयान में कहा गया है कि बिना वजह युद्ध का माहौल बनाया जा रहा है लेकिन हम इस विवाद को रोकने के पक्ष में हैं.

जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus