दिल्ली। आखिरकार भारत के कड़े रूख के कारण चीन की अकड़ ढीली पड़ गई और उसे विवादित जगहों से सेना पीछे हटानी पड़ी।
प्रधानमंत्री मोदी की लद्दाख यात्रा के बाद लद्दाख की गलवां घाटी में चीनी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। चीनी सेना के इस कदम को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने भी पुष्टि कर दी है। उसने कहा कि 30 जून को दोनों पक्षों के बीच कमांडर स्तर की बैठक में बनी सहमति के बाद चीनी सैनिक विवादित जगहों से पीछे हटे हैं।
चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान के हवाले से कहा है कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच 30 जून को हुई कमांडर स्तर की बातचीत में सीमा विवाद और जवानों को पीछे हटने को लेकर सहमति बनी थी। इस पर दोनों देशों ने प्रभावी उपायों के साथ काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चीन ने अपनी सेना पीछे हटा ली है।