बीजिंग। चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. 1989 के तियानमेन स्क्वायर विरोध के बाद जियांग जेमिन ने चीन का नेतृत्व संभाला था. उन्होंने करीब एक दशक तक चीन पर शासन किया.

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, जियांग ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़िता थे. इसके कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. बीमारी के चलते ही बुधवार को उनकी मौत हो गई.

जियांग का निधन ऐसे समय हुआ है, जब कोविड प्रतिबंधों के कारण चीन के अलग-अलग शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जियांग के शासनकाल में तियानमेन स्क्वायर विरोध के बाद चीन में कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :

इसे भी पढ़ें :