इटावा. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की सीमा में चीन की घुसपैठ जारी है. भारत सरकार चुप्पी साधे बैठी है. सरकार की ये चुप्पी देश के लिये एक दिन बड़ी परेशानी खड़ी करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 पर फैसला दे दिया है, इसलिये अब इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

अखिलेश यादव सपा नेता मनीष यादव पतरे की शादी में शामिल होने सोमवार की दोपहर में नगला मरदान पहुंचे थे. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना निर्णय सुना दिया है अब इसे सभी मानेंगे. लेकिन 370 को लेकर जब लोकसभा में बहस हो रही थी तो सवाल खड़े किए गए थे केवल समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि अन्य दलों ने और खासकर जो चुनकर के आते हैं कश्मीर से जम्मू से उनके लीडर्स ने भी कुछ सवाल सरकार से पूछे थे. कई सवालों का जवाब सरकार नहीं दे पाई थी, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – चलती कार में PCS अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, अखिलेश यादव बोले- अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है, निंदनीय

आज जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कोई अब नई बात नहीं कही जा सकती है. सीमा की सुरक्षा को लेकर कहा कि और ठोस क्या फैसला उठाएंगे वह बताने पड़ेंगे देश की जनता को. क्योंकि इधर जब लद्दाख को लेकर के सवाल खड़े हुए थे और चीन अंदर आ गया था और अभी भी वहीं बैठा है जहां पर उसको बैठना था, वह पीछे नहीं हटा है. तो प्रदेशों का बंटवारा हो गया, 370 हट गई लेकिन चीन के लोग अंदर आ गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक