नई दिल्ली। चीन सेना एक बार फिर कुछ महीनों की शांति के बाद साजिश रचना शुरू कर दिया है. चीन की आर्मी पूर्वी लद्दाख (एलएसी) के डेप्थ इलाकों में अपनी ओर सैन्य अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास के बाद भारतीय सेना भी अलर्ट हो गई है. सेना किसी भी हरकत का माकूल जवाब देने को तैयार है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कई सालों से इन इलाकों में आ रहे हैं, जहां वे गर्मी के समय में अभ्यास करते हैं. पिछले साल भी वे अभ्यास की आड़ में इन क्षेत्रों में आए थे और यहां से पूर्वी लद्दाख की ओर आक्रामक रूप से चले गए थे. चीनी सैनिक अपने पारंपरिक इलाकों में हैं और कुछ स्थानों में वे 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं.

भारतीय पक्ष ने भी पूर्वी लद्दाख और अन्य सेक्टरों में फॉरवर्ड इलाकों में गर्मियों के समय में सैनिकों की तैनाती देखी है. इसके बाद मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हाल में अग्रिम इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है और वहां की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. लद्दाख में भारतीय पक्ष द्वारा तैनात बलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना शामिल हैं, जो अब सेक्टर में सबसे आगे हैं.

बता दें कि दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान चीनी पक्ष डेमचोक के पास विवादित क्षेत्रों गोगरा हाइट्स, हॉट स्प्रिंग्स, देप्सांग प्लेंस और सीएनएन जंक्शन से हटने से इंकार कर रहा है. भारत की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि विवादित क्षेत्रों पर चीन के पीछे हटने की सूरत में ही भारत सैनिकों को पीछे हटाने पर विचार करेगा.

चीन की साजिश को नाकाम करने भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने भी लद्दाख सेक्टर और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के साथ अन्य पहाड़ी इलाकों में ग्रीष्मकालीन तैनाती करनी शुरू कर दी है. भारतीय और चीनी दोनों सेनाओं ने पिछले साल से सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर रखी है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material