दिल्ली। भारत सरकार ने एक बार फिर चीन के 43 मोबाइल एप पर पाबंदी लगा दी है। इसके बाद चीन ने गहरी नाराजगी जताई है।
चीन ने भारत सरकार के फैसले पर कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर के भारत के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करता है। चीन ने दावा किया कि भारत का यह कदम विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है। भारत के ताजा कदम से तिलमिलाए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि इस साल जून से अब तक चार बार भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीन से जुड़े स्मार्टफोन ऐप पर पाबंदी लगाई है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि ये कदम बाजार के सिंद्धातों और विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है। इसमें चीनी कंपनियों के हितों और वैध अधिकारों की अनदेखी की गई । उन्होंने कहा कि चीन और भारत का आर्थिक तथा व्यापार सहयोग दोनों देशों के लिए लाभदायक है। चीनी प्रवक्ता ने भारत को सलाह देते हुए कहाकि हम भारतीय पक्ष से इस भेदभावपूर्ण रुख में तत्काल सुधार लाने और आगे द्विपक्षीय सहयोग को नुकसान पहुंचाने वाले कदम से बचने का आग्रह करते हैं।