नई दिल्ली। कोरोना  वायरस पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. इससे निपटने पूरी दुनिया सिर्फ वैक्सीन पर निर्भर है. कोरोना को हराने का यही एक मात्र विकल्प है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन की एक वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है. डब्ल्यूएचओ ने चीन की सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. चीन की पहली कोरोना वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की तरफ से मंजूरी मिली हुई है.

शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ ने चीन के कोविड रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को अपनी मंजूरी प्रदान की है. इससे संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद देशों को लाखों खुराक पहुंचाया जा सकेगा.

सिनोफार्म कंपनी ने चीन के कोविड रोधी टीके का विनिर्माण किया है. वहीं डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्श समूह के निर्णय से चीन के टीके को संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में शामिल किए जाने की संभावना है. सिनोफार्म ने टीके और इसके प्रभाव से संबंधित ब्योरे के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.