दिल्ली। एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए कोरोना के संकट के बीच चीन की सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने मार्च की तिमाही में दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी लिमिटेड में एक फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी शेयर खरीदकर हासिल कर ली है।
बाजार की जानकारी के मुताबिक चाइनीज बैंक ने एचडीएफसी के 1.75 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जनवरी से मार्च के बीच चाइनीज बैंक ने एचडीएफसी के 1,74,92,909 करोड़ शेयर खरीद डाले। जिसके चलते अब एचडीएफसी के 1.01 फीसदी शेयर इस चाइनीज बैंक के पास हैं। कुछ जानकार इसे चाइनीज बैंक की सामान्य रणनीति बता रहे हैं। जबकि कुछ इसे एचडीएफसी की खस्ता हालत से जुड़ा हुआ सौदा बता रहे हैं। भारतीय बाजारों में इस सौदे को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।
दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। इस दौरान कंपनी का शेयर लगभग चालीस फीसदी तक नीचे गिर चुका है। जानकारों कहना है कि चीन एशियाई मार्केट में गिरावट का फायदा उठाकर इन देशों के वित्तीय संस्थानों मे निवेश कर रहा है। उसका ये सौदा भी उसी रणनीति का एक हिस्सा है।