दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति की अपने ही देश में तीखी आलोचना होने लगी है लेकिन चीन की सरकार विरोध के हर सुर को पुराने तरीके से दबाने में जुटी है।
चीन के मशहूर बिजनेसमैन रेन झिकियांग पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने उनके एक बयान के बाद अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। झिकियांग, जिनपिंग के मुखर आलोचकों में से एक हैं। मार्च में उन्होंने अपने एक आर्टिकल में जिनपिंग को ‘जोकर’ करार दिया था। जिसके बाद चीन की सरकार के निशाने पर वे थे। आखिरकार उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। उनके निष्कासन को पार्टी की तरफ से देश के बिजनेस क्लास को दिया गया एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
कम्युनिस्ट पार्टी ने बयान जारी कर रेन को निकाले जाने का ऐलान किया है। इसमें कहा गया है कि रेन ने गंभीर तौर पर पार्टी के राजनीतिक, संगठनात्मक और उसकी अखंडता को तोड़ा है। साथ ही उन्होंने काम और अपनी जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ किया है। इसके चलते पार्टी उन्हें पार्टी से निष्कासित करती है।