चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप-मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने सोमवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया। इस बैठक में बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने CPC के साथ पार्टी-टू-पार्टी संचार को और मजबूत करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संवाद और सहयोग को बढ़ाना बताया गया।
बीजेपी के विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों राजनीतिक दलों के बीच संवाद के साधनों को मजबूत करना है। इस अवसर पर भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग भी चीनी डेलिगेशन के साथ मौजूद रहे। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन के बीच कई स्तरों पर कूटनीतिक बातचीत जारी है।
पार्टी स्तर पर संवाद बढ़ाने पर जोर
बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक का मुख्य एजेंडा बीजेपी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के बीच आपसी समझ और संवाद को मजबूत करना था। बीजेपी के विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों दलों ने राजनीतिक स्तर पर संचार को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान CPC के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप-मंत्री सुन हैयान ने भी अपने विचार साझा किए और द्विपक्षीय संबंधों में राजनीतिक दलों की भूमिका पर जोर दिया। बैठक का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच पार्टी-टू-पार्टी संवाद को सक्रिय और मजबूत करना बताया गया।
चीनी राजदूत की मौजूदगी रही अहम
बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में भारत में नियुक्त चीनी राजदूत जू फेइहोंग की उपस्थिति एक अहम पहलू रही। राजदूत की मौजूदगी इस दौरे को चीन की तरफ से विशेष महत्व दिए जाने का संकेत देती है। बीजेपी की ओर से महासचिव अरुण सिंह और विदेश विभाग के अन्य सदस्यों ने चीनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक लंबी चली और इसमें दोनों पक्षों ने आने वाले समय में इस तरह के दौरों और पार्टी-टू-पार्टी चर्चाओं को नियमित और लगातार जारी रखने की संभावनाओं पर भी विचार किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


