चंडीगढ़. बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर चाइनीज ड्रोन बरामद किया है, जिस पर करीब 21 करोड़ रुपये की हेरोइन थी।

बीएसएफ के अनुसार बुधवार रात फिरोजपुर के गांव हजारे सिंह वाला में ड्रोन गतिविधि देखने को मिली, जिसके बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया।


देर रात सर्च के दौरान गांव हजारे सिंह वाला के खेतों में ड्रोन मिला। उसके साथ पीले रंग का एक पैकेट भी बंधा था, जो ड्रोन गिरने के कारण फट चुका था। पीले रंगे के बड़े पैकेट में छोटे पैकेट थे, जिनमें हेरोइन की खेप थी। इसका कुल वजन 3.4 किलोग्राम आंका गया और इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीबन 21 करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

फिलहाल खेप को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्रोन भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Chinese drone on Indo-Pak border, heroin worth Rs 21 crore recovered along with drone