चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ड्रैगन भारत को उकसाने के लिए LAC के आसपास फाइटर जेट उड़ा रहा है. पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के पास स्थित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में भारत और चीन के बीच बीते दो सालों से गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को सुलझाने के लिए दोनों सेनाओं के बीच कई स्तर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन इस बीच चीन अब भी चाल चलने से बाज नहीं आ रहा है.

इन दिनों लद्दाख LAC के पास हर दिन चीन के फाइटर जेट उड़ान भर रहे हैं. इस सैन्य अभ्यास से ड्रैगन भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के ये फाइटर जेट पिछले तीन चार हफ्तों से LAC के पास से उड़ान भर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि ऐसा करके चीन भारत की तैयारी देख रहा है.

नियमों का उल्लंघन कर रहा ड्रैगन

चीनी सेना का ये फाइटर जेट अपने सैन्य अभ्यास से नियमों का उल्लंघन कर रहा है. भारत सरकार के एक अधिकारिक सूत्र द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक J-11 समेत अन्य चीनी फाइटर जेट LAC के पास से उड़ान भर रहे हैं. जो क्षेत्रीय 10 किलोमीटर Confidence Building Measure Line का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि चीन की इन हरकतों को देखते हुए भारत हमेशा की तरह उसे मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

भारतीय सेना मुस्तैद

जानकारी के मुताबिक चीन पूर्वी लद्दाख में LAC के पास अपनी इन हरकतों के जरिए LOC (नियंत्रण रेखा) में पाकिस्तान की मदद कर रहा है. वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के क्षेत्र में भारतीय सीमा तक पहुंंच के लिए बंकर बना रहा है. इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से अलर्ट रहने को कहा है.

इसे भी पढ़ें : Monkeypox : राजधानी में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने, देश में अब कुल चार मामले सक्रिय