नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन वेबसाइट्स से जमकर चाइनीज चाकू मंगाए जा रहे हैं. कई वारदातों में चाकूबाजी से घटना को अंजाम दिया गया है. हाल के दिनों में अपराधों में चाइनीज चाकू का इस्तेमाल पाया गया है. पुलिस ने छापा मारकर कुछ दिनों पहले ही 14 हजार 500 चाइनीज चाकू बरामद किए हैं, वहीं 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन धड़ल्ले से चाकू बिकने को लेकर अब पुलिस ने मीशो और फ्लिपकार्ट जैसे एप को नोटिस जारी किया है और खरीदारों की लिस्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें: कुत्ते ने मां को किया परेशान, कोर्ट ने बेटे-बहू को माता-पिता का घर खाली करने का दिया आदेश

भारी संख्या में चाइनीज चाकू बरामद

दरअसल दिल्ली पुलिस को एक लावारिस बैग मिला था, जिसमें भारी संख्या में चाइनीज चाकू बरामद हुए थे. पूछताछ में पता चला है कि गुजरात और हैदराबाद के रहने वाले वसीम और नदीम ने इनके ऑर्डर दिए थे. जिसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने 14 हजार 500 चाकू बरामद किए हैं, जो चीन से मंगाए गए थे. इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और मीशो पर हो रही थी.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार के अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा को जेड प्लस सिक्योरिटी देने को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने दस्तावेज दिखाकर साधा निशाना, जानिए पूरा मामला

पुलिस को और आरोपियों की तलाश

प्रतिबंधित चाकू मिलने के मामले में पुलिस को और आरोपियों की तलाश है. इन प्रतिबंधित चाकुओं को अपने पास रखना गैरकानूनी है और ये आर्म्स एक्ट के तहत आता है. पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते उनके फोन नंबर मांगे हैं, जिस से आगे की जांच बढ़ाई जा सके. दिल्ली पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चाकू की खरीद-फरोख्त का मकसद क्या है?