दिल्ली। लद्दाख सीमा पर चीन की हरकतों और कोरोना वायरस दुनियाभर में फैलाने की वजह से पूरे देश में चीन के खिलाफ गहरा गुस्सा है. अब दुर्गा पूजा पंडालों में भी ये गुस्सा नजर आया.

दरअसल, बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे राज्य में दुर्गा पूजा पंडालों की धूम रहती है. न्यायालय द्वारा पंडालों में भीड़ इकट्ठा ना होने के आदेश के बीच बंगाल में दुर्गा पूजा का पर्व फीका रहा और लोगों ने डिजिटल माध्यम से देवी के दर्शन किए. भले ही कोरोना महामारी के चलते पर्व फीका रहा हो लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस के जनक चीन पर भी लोगों का खूब गुस्सा फूटा.

इसकी एक झलक बंगाल के मुर्शिदाबाद में देखने को मिली. जहां लोगों ने असुर के सिर की जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग का सिर लगा दिया. बंगाल के एक दुर्गा पंडाल में असुर की जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सिर लगाया गया. इस पंडाल के संयोजक ने बताया कि, हम चाहते हैं कि इस पूजा के माध्यम से ये वायरस जो पूरे विश्व में छाया हुआ है खत्म हो जाए.