नई दिल्ली। लद्दाख में मुंह की खाने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब चीन ने अपने सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश में भारत की सीमा धकेला है, जिस पर भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पकड़कर खबर ली. दोनों पक्षों की ओर से उच्चाधिकारियों के बीच बात होने के बाद इन सैनिकों को छोड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, चीन के करीब 200 सैनिक पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में तिब्बत की तरफ से घुस आए थे. चीनी सैनिकों की पहले की हरकतों की वजह से पहले ही अलर्ट भारतीय सैनिकों ने त्वरित कार्रवाई की. दोनों ओर से कई घंटे तक झड़प चलती रही. इस बीच सीमा लांघकर भारतीय सीमा में घुस आए चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया.
सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुछ घंटे तक फिजिकल इंगेजमेंट के बाद तय प्रोटोकॉल के हिसाब से मसले को सुलझा लिया गया. भारत की तरफ किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक