महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया गया है. चीनी महिला भारत-नेपाल से सटे बॉर्डर पर पगडंडियों के रास्ते भारत क़ी सीमा में प्रवेश कर गई. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने कै शियाओहोंग को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, SSB की 66 वी वाहिनी के जवानों को सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला भारत क़ी सीमा में प्रवेश कर गई है. पकड़े जाने पर वह भारत आने का मकसद नहीं बता पाई. हालांकि उसने कहा क़ी वह ददाई लामा से इम्प्रेस है. वह हिमाचल प्रदेश जाकर उनके दर्शन करने जा रही थी. महिला चाइना क़ी एजेंट है या सामान्य? इसकी जांच क़ी जा रही है.

मुफलिसों के हक पर डाका : गरीबों को मिलना था PM आवास, BJP नेता ने अपनी पत्नी को ही दिलवा दिया लाभ

एसएसबी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक शियाओहोंग के पास चीनी पासपोर्ट तो था, लेकिन उसके पास भारतीय वीजा और कोई अन्य वैध दस्तावेज नहीं था. कै शियाओहोंग नेपाल से भारत आ रही थी, तभी उसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया.

Dr. Kulpati Tripathi Passes Away: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का निधन, लंबे समय से थे बीमार

प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में एक FIR दर्ज की गई है. खुफिया ब्यूरो को भी सूचित कर दिया गया है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. फिलहाल, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.

प्रदीप मिश्रा के बाद अब ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी का विवादित बयान, श्रीकृष्ण को चरित्रहीन और हिंदुओं को बताया चोर-डाकू

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m