कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से मशहूर हुईं चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि और समृद्धि को हमेशा एक साथ देखा जाता है. लेकिन अब दोनों को लेकर बूरी खबर आ रही है. हमेशा साथ दिखने वालीं जुड़वा बहनों ने अब अपनी सोलो जर्नी शुरू करने का फैसला लिया है. इसका खुलासा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर किया है.

चिंकी-मिंकी की राह हुई जुदा
बता दें कि चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि और समृद्धि अक्सर एक जैसे ही आउटफिट कैरी करती नजर आती हैं. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद भी है, लेकिन अब ये जोड़ी साथ नहीं दिखेंगी. दोनों अपनी लाइफ में कुछ अलग करने के लिए निकल गई हैं. दोनों इंडस्ट्री में अलग-अलग काम करती नजर आएंगी.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि और समृद्धि का एक जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट है. इसमें एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘भारी मन से हम अब अपनी राहें जुदा कर रहे हैं. क्योंकि हमने यहां से अपनी-अपनी अलग जर्नी पर जीवन की खोज करने का फैसला किया है.’
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
बता दें कि चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सुरभि और समृद्धि के इस फैसले से फैंस का दिल टूट गया है. दो बहनों की ये जोड़ी कपिल शर्मा के शो से काफी फेमस हुई थी. दोनों अब अलग-अलग क्या और कैसा काम करती हैं ये देखने लायक होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक