कुंदन कुमार, पटना. Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. चिराग ने आज शनिवार (14 दिसंबर) को कहा कि, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जो बयान दे रहे हैं पूरी तरह से गलत .है उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की यात्रा से विपक्ष की पार्टियां घबरा गई हैं और डर और भय के कारण ही इस तरह की बात कर रही हैं.

‘कैसे जानेंगे जनता का दर्द?’

चिराग पासवान ने कहा कि, तेजस्वी यादव या उनके पिता जब-जब सत्ता में रहे कभी भी उन्होंने यात्रा नहीं की, कभी भी वह जनता के बीच नहीं गए, तो फिर जनता के दर्द को कैसे जानेंगे? उन्होंने कहा कि, जनता के बीच जाने से बहुत कुछ पता चलता है और मुख्यमंत्री उसके अनुसार ही अपनी सरकार को चलाते हैं और सरकार की योजनाओं को गति देने का काम करते हैं.

‘सीएम की यात्रा व्यवस्था का एक हिस्सा’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के यात्रा के खर्च को लेकर भी कई तरह की बातें कर रहे थे. इसपर चिराग पासवान ने कहा कि, तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि जब उनके पिताजी सत्ता में थे या वह सत्ता में थे, उस दौरान जो खर्च वह लोग कहीं जाने-आने में करते थे क्या वह खर्च नहीं होता था? क्या सब सरकार की अपनी नीति होती है, उसके अनुसार सरकार काम करती है.

उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निजी टिप्पणी करते हैं. वह भी उचित नहीं है और इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर उन्हें डर और घबराहट है. चिराग ने कहा, मुख्यमंत्री की यात्रा एक व्यवस्था का हिस्सा है, जो मुख्यमंत्री हर साल करते हैं और लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को समझते हैं और उसके अनुसार ही सरकार की योजना को बना कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खतरा बनी सरकारी नौकरी! बेगूसराय में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, लोगों ने जबरदस्ती भरवा दी लड़की की मांग