कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि इस बार महाराष्ट्र और झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि, चुनाव में प्रचार के दौरान हम दोनों जगह गए थे और जो माहौल हमने देखा था और जिस तरह से वोटिंग हुआ है उससे स्पष्ट है कि झारखंड की जनता भी सरकार को बदलना चाहती है और इस बार एनडीए की सरकार वहां पर बनेगी.

लालू सरकार को लेकर राजद पर बोला हमला

एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल के लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि राजद के लोगों को अगर इतना ही रोजगार की चिंता थी, तो फिर उस समय में जब लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे. उस समय में बिहार में पलायन क्यों हुआ? लाखों लोग उनके राज में बिहार से पलायन कर रहे थे. निश्चित तौर पर वह दावे करते रहें लेकिन हम लोग काम करते रहेंगे. बिहार में लगातार नीतीश कुमार बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं और आगे दिया काम होते रहेगा.

ये भी पढ़ें- खेल क्षेत्र में नया अध्याय लिखने को बेताब बिहार, 2025 में होगा ‘खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट’ का आयोजन

चाचा पशुपति पारस को लेकर कही ये बात

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आपके चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस कह रहे हैं कि वह एनडीए से अलग हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि, वह एनडीए में थे कब? ना ही लोकसभा चुनाव में थे. नहीं वह विधानसभा चुनाव में थे. अलग तो वह होता है ना जो साथ रहता है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, पशुपति कुमार पारस कभी भी एनडीए में नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत की शेरनियों ने लहराया परचम, जानिए किसे मिले कितने रुपये?