मुजफ्फरपुर। जिले के MIT कॉलेज मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा में गुरुवार को हजारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंच और मैदान दोनों जगह गूंजा हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो। खास बात यह रही कि जब यह नारा लगा, उस वक्त खुद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम में चिराग पासवान ने जहां विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए, वहीं अपने चाचा पशुपतिनाथ पारस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 केवल सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं होगा, बल्कि यह बिहार के अगले 5 सालों के भविष्य का निर्धारण करेगा।
MY फैक्टर पर चिराग का नया फॉर्मूला
तेजस्वी यादव के MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर चिराग ने पलटवार करते हुए नया अर्थ दिया। उन्होंने कहा मेरे लिए MY का मतलब है M से महिलाएं और Y से युवा। यही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं और बिहार का भविष्य भी।
मुझे तोड़ना चाहा, पर मैं शेर का बेटा हूं
चिराग ने अपने भाषण में भावुक होते हुए कहा कि पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें और उनके परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा पहले सोचा मुझे परिवार से अलग कर देंगे, फिर पार्टी से निकाल देंगे, फिर घर से बाहर कर देंगे। लेकिन चिराग न तो टूटा और न ही झुका। जो सोचते हैं कि चिराग खत्म हो जाएगा, वे भूल जाते हैं कि मैं शेर का बेटा हूं।
बिहार की बदहाली पर सवाल
चिराग ने बिहार के विकास की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा आजादी को 80 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन बिहार अब भी पिछड़ा हुआ है। दिल्ली और मुंबई के लड़के रोजगार के लिए बिहार नहीं आते, जबकि हमें पलायन करना पड़ता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी बिहारी बाहर जाते हैं। आखिर ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि वह ऐसे बिहार का सपना देखते हैं जहां लोग रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर न जाएं बल्कि दूसरे राज्य के लोग यहां आएं।
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का ऐलान
कार्यक्रम के दौरान चिराग ने अपने मिशन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को धार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर बड़े फैसले होंगे।
समर्थकों का जोश और भीड़ का जनसैलाब
कार्यक्रम के बाद जब चिराग मंच से उतरे तो समर्थकों की भीड़ गाड़ी तक पहुंच गई। कई युवा उनकी गाड़ी पर चढ़ गए। चिराग ने खुद उन्हें समझाया और नीचे उतारा। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। मैदान में सिर्फ चिराग और रामविलास पासवान की तस्वीरों को जगह दी गई, जिससे पार्टी ने यह साफ कर दिया कि कार्यक्रम पूरी तरह एलजेपी (रामविलास) का है और इसमें किसी अन्य दल की साझेदारी नहीं है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें